उत्तराखंड: सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां.. शीतलहर चली, मैदानी इलाको में बूंदा -बांदी

सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की फुहारे भी गिरी। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई। जबकि देहरादून जनपद के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

क्रिसमस के त्योहार और नए साल से पहले अचानक बदलो मौसम से उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। सोमवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी व बारिश से मैदानी इलाकों में चली शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। जबकि मैदानी इलाकों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

चमोली : बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, लाल माटी, नंदा घुंघटी की चोटियों के साथ ही नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई। थराली के बुग्यालों भी हिमपात हुआ है।

रुद्रप्रयाग : हिमालय की पर्वत शृंखलाओं के साथ ही केदारनाथ, वासुकीताल, चोराबाड़ी और दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई।

टिहरी : टिहरी जिले के पर्यटन नगरी धनोल्टी, काणाताल, सुरकंडा, बुरांशखंडा, नागटिब्बा और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार दोपहर को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है।

उत्तरकाशी : गंगोत्री-यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी, मोरी के पर्यटन स्थल केदारकांठा ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं, उपला टकनौर के साथ निचला टकनौर के रैथल, पिलंग, जौड़ाऊ, तिहार, बार्सू, स्याबा, द्वारी व गोरशाली में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।

सरबडियार: सरबडियार पट्टी के 5 गांवों में भी बर्फबारी होने से ठंड का असर बढ़ गया है। इसके अलावा सीमांत क्षेत्र मोरी से लगे पर्यटक स्थल हरकीदून, केदारकांठा, भराड़सर, जरमोला, सांकरी, जखोल, लिवाड़ी व फिताड़ी, सेवा व बरी आदि गांवों में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है।

देहरादून : चकराता और मसूरी में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। मसूरी में हल्की बर्फ गिरी जो ज्यादा देर नहीं टिक सकी। वहीं चकराता में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें