
देहरादून। प्रदेश सरकार ने राजकीय कर्मचारियों के बाद अब पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को भी बड़ी राहत दी है। सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके बाद अब उन्हें 55 प्रतिशत के बजाय 58 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। इस संबंध में वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने सोमवार को आदेश जारी किए।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले राजकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाया था। अब पेंशनरों को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इससे करीब 40 हजार पेंशनरों को फायदा होगा। नई दरें एक जुलाई 2025 से लागू की जाएंगी।















