Uttarakhand : सरकार ईएसआईसी अस्पताल खोलने के मानकों में ढील देने जा रही

देहरादून : प्रदेश में ईएसआईसी अस्पताल खोलने के लिए राज्य सरकार मानकों में ढील देने जा रही है। इस प्रस्ताव को क्षेत्रीय परिषद को भेजा जाएगा। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की प्राधिकृत समिति की बैठक में उद्योगों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने और उनसे जुड़े प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उद्योगों को बेहतर माहौल और सुविधाएं

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में उद्योगों और उद्यमियों को समुचित सुविधाएं और बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध कराना शासन की प्रतिबद्धता है। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श के लिए राज्य और जिला स्तरीय उद्योग मित्र समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं। तात्कालिक महत्व वाले मामलों में समितियों की प्रतीक्षा न करते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान

बैठक में राज्य के उद्यमियों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत मुद्दों को विस्तार से सुना गया। मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण प्रकरणों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सचिव वित्त द्वारा जीएसटी की नई व्यवस्था से जुड़े प्रकरणों पर उद्यमियों की समस्याओं और शंकाओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

ईएसआईसी अस्पताल के लिए मानकों में ढील

राज्य में ईएसआईसी अस्पताल खोलने के मानकों में ढील देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है और इसे क्षेत्रीय परिषद को भेजा जाएगा। इसके अलावा, देहरादून में ईएसआईसी अस्पताल के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

उद्योगों के लिए अवसंरचना और सुविधाएं

मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों और संगठनों को निर्देश दिए कि उद्योगों के लिए सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं, बिजली की पर्याप्त और निर्बाध आपूर्ति, तथा बेहतर लॉजिस्टिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उद्यमियों की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों का समय से समाधान किया जाए।

बैठक में सचिव वित्त दिलीप जावलकर, सचिव गृह शैलेश बगोली, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें