
नैनीताल : कैंची धाम के किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
कोतवाली पुलिस के एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि मृतक आनंद सिंह (39), निवासी बेतालघाट थे। उन्होंने कहा कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और जिस बंदूक से गोली चली, वह लाइसेंसी है। एसएसआई ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।










