
उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग जिले में युवा कल्याण विभाग एक गंभीर मामले को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) की एक महिला जवान ने विभाग के एक अधिकारी पर दुर्व्यवहार और जबरन कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि आरोपी अधिकारी ने कार्यालय में उसके साथ गंभीर गलत बर्ताव किया। घटना के बाद रोते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह पूरी घटना का विवरण दे रही है। पीड़िता के मुताबिक, यह पहली बार नहीं था जब अधिकारी ने ऐसी हरकत की हो, बल्कि पहले भी कई बार उसने अनुचित व्यवहार किया था।
मामला सामने आने के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। आरोपी अधिकारी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, जबकि महिला ने सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि मामले की जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर की जा रही है। इस घटना ने न केवल युवा कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही की भी परीक्षा बन गई है।
सोशल मीडिया पर लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।















