Uttarakhand Election : जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए मतदान शुरू, शाम को आएंगे नतीजे

देहरादून : जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद तुरंत मतगणना होगी और शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। प्रदेश की 12 जिला पंचायतों को आज ही अध्यक्ष और 89 ब्लॉकों को ब्लॉक प्रमुख मिल जाएंगे।

इनमें से छह जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है, जबकि एक जिले में हाईकोर्ट की रोक के कारण नतीजे घोषित नहीं होंगे। बाकी पांच जिलों में अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चमोली में सबसे पहले देवर खडोरा वार्ड से सदस्य जय प्रकाश सिंह पंवार और कोठा वार्ड गैरसैण से सदस्य सुरेश कुमार ने वोट डाला।

मतदान एकल संक्रमणीय प्रणाली से हो रहा है, जिसमें मतदाता सभी प्रत्याशियों को प्राथमिकता क्रम में वोट देते हैं और सबसे उच्च प्राथमिकता पाने वाला प्रत्याशी विजेता घोषित होता है।

टिहरी में इशिता सजवाण, ऊधमसिंह नगर में अजय मौर्य, चंपावत में आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद और उत्तरकाशी में रमेश चौहान निर्विरोध चुने गए हैं। हालांकि, ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष का परिणाम फिलहाल हाईकोर्ट की रोक के कारण घोषित नहीं होगा।

देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान जारी है। सभी जगह मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और आज ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल