
उत्तराखंड से लौटने के दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर सराहना की, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि धामी न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं, बल्कि अब अमित शाह के भरोसेमंद नेताओं की सूची में भी तेजी से उभर रहे हैं।
शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के धरातल पर उतरने के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। उस दौरान शाह और धामी के बीच सहज और मजबूत तालमेल देखने को मिला था। कार्यक्रम के दौरान शाह ने न केवल निवेश की उपलब्धि की सराहना की, बल्कि मंच से मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाकर उनकी नेतृत्व क्षमता पर भरोसे का भी संकेत दिया।
अब सोमवार को शाह की एक फेसबुक पोस्ट ने इस चर्चा को और हवा दे दी। पोस्ट में उन्होंने न सिर्फ उत्तराखंड में हो रहे निवेश की सफलता की बात की, बल्कि सीएम धामी को इसके लिए खुलकर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि “मैदानी राज्यों की तुलना में पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन उत्तराखंड ने यह कर दिखाया है।” उन्होंने इसे परंपरागत सोच से परे एक बड़ी उपलब्धि बताया और मुख्यमंत्री धामी को पूरे राज्य की जनता का प्रतिनिधि बताते हुए साधुवाद दिया।
अमित शाह की इस पोस्ट ने न सिर्फ धामी के राजनीतिक कद को बढ़ाया है, बल्कि भाजपा के भीतर भी एक मजबूत संदेश दिया है। अब यह संकेत मिल रहा है कि धामी को न सिर्फ संगठन का समर्थन प्राप्त है, बल्कि शीर्ष नेतृत्व का भी भरोसा लगातार गहराता जा रहा है।