दैनिक भास्कर समाचार सेवा
उत्तरकाशी। विकासखडं नौगांव का राजकीय आदर्श विद्यालय कफनौल राज्य सरकार के शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावों की पोल खोल रहा है। यहां 122 छात्र-छात्राओं पर मात्र दो शिक्षक हैं। ग्राम पंचायत प्रधान चंद्रशेखर पंवार की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला से मुलाकात की और विद्यालय में तत्काल शिक्षकों की तैनाती की मांग की।
वहीं इस प्रधान चंद्रशेखर पंवार ने बताया कि उनकी मांग पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में तत्काल दो शिक्षकों की तैनाती के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। शिष्टमंडल में ग्राम पंचायत प्रधान चंद्रशेखर पंवार, जवाहर सिंह चौहान, संदीप पंवार, शीशपाल सिंह, मंगल सिंह आदि मौजूद थे।