उत्तराखंड: बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का प्रदर्शन

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

विकासनगर/उत्तराखंड। विद्युत बिलों की वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर चौक पर पछवादून कांग्रेस की कार्यकारी जिला अध्यक्षा लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष के अंतराल में दूसरी बार विद्युत बिलों में वृद्धि से देश की गरीब जनता पर महंगाई का एक और बोझ सरकार द्वारा लगाया है। यदि बिजली दरों में वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस कों सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

राज्य सरकार का पुतला दहन कर जताया विरोध

उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई की मार से लोग परेशान हैं, ऊपर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर सरकार आमजन को दोहरा झटका दे रही है। इस मौके पर हरबर्टपुर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पुंडीर, विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय जैन, पम्मी देवी (सभासद), अब्दुल खलिक(जिला उपाध्यक्ष) आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग