Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड में फिर तबाही! दो जगह फटे बादल, टिहरी में भारी बारिश; घरों में घुसा मलबा

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के टिहरी जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। गेंवाली भिलंगना में बादल फटने की घटना से संपत्ति को नुकसान होने की आशंका है, जिसके लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

वहीं, देवाल के मोपाटा में भी बादल फटने की घटना हुई है, जिसमें दो लोग लापता हैं और दो घायल हैं। कालेश्वर में मलबा घरों में घुस गया है, जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश ने विकराल रूप धारण कर लिया है। टिहरी जिले के गेंवाली भिलंगना में गुरुवार की रात बादल फटने की घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान होने की आशंका है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, विद्युत, जल संसाधन, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, वेपकोस और पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी राहत कार्यों के लिए भेजी गई हैं।

वहीं, तहसील देवाल के मोपाटा में भी बादल फटने की सूचना मिली है, जिसमें तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हैं। विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं। इसके अलावा, उनके आवास के आसपास गोशाला भी दब गई है, जिसमें लगभग 15 से 20 जानवर फंसे हुए हैं।

मूसलाधार बारिश के कारण कालेश्वर में ऊपर पहाड़ से मलबा गिरने से घरों में घुस गया है। मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद है।

इसके अलावा, चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गए हैं। अवरुद्ध स्थान हैं:

नंदप्रयाग
कमेड़ा
भनेरपानी
पागलनाला
जिलासू के पास
गुलाबकोटी
चटवापीपल

मार्ग अवरुद्ध होने के कारण संबंधित टीमें मौके पर कार्यरत हैं। पुलिस ने यात्रियों से आग्रह किया है कि बिना पुष्टि के यात्रा न करें और पुलिस तथा प्रशासन द्वारा जारी ताजा सूचनाओं का पालन करें।

यह भी पढ़े : Rahul Gandhi Abused PM Modi : पीएम मोदी की माँ को अपशब्द कहने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस की निंदा की, कहा- ‘इनकी मति भ्रष्ट है’

खबरें और भी हैं...

Uttarakhand : चार जिलों में तबाही, चमाेली और बागेश्वर में दो-दाे शव बरामद, बचाव कार्य तेज

चमोली, उत्तराखंड, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, प्रदेश, रुद्रप्रयाग

अपना शहर चुनें