उत्तराखंड: धामी सरकार में बाबा तरसेम सिंह की हत्या में 5 के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड। नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि प्राथमिकी में 2 हमलावर सरबजीत सिंह और अमरजीत सिंह के अलावा सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी हरबंस सिंह चुघ, बाबा अनूप सिंह और एक क्षेत्रीय सिख संगठन के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू शामिल हैं।प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गई है।

डेरे के सेवादार ने गुरुवार रात को दी तहरीर में गुरुद्वारा साहिब की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने से रोकने पर बाबा तरसेम की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें