
किच्छा के चुकटी स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार रात एक गंभीर घटना सामने आई, जब कार सवार दबंगों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की और कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने टोल बैरियर हटाने के लिए कर्मचारियों से विवाद किया और बाद में कर्मचारियों पर हमला किया। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मामले को शांत किया।
घटना की शुरुआत और मारपीट
शनिवार देर रात एक कार टोल प्लाजा के बैरियर संख्या पांच पर पहुंची। टोलकर्मी से टोल शुल्क देने के बाद बैरियर हटाने की मांग की गई, लेकिन जब कर्मचारी ने शुल्क लिया तो विवाद बढ़ गया। आरोपियों ने कार से उतरकर खुद बैरियर हटा दिया और फिर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी कंट्रोल रूम में भी घुस गए और वहां तोड़फोड़ की। पुलिस के पहुंचने पर भी युवकों ने लगभग एक घंटे तक हुड़दंग किया।
गिरफ्तारी और केस दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। मामले में लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे और ब्लाक प्रमुख समेत 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 324(4), 351(3), और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे का बयान
घटना में शामिल एक व्यक्ति, नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे अमृतपाल सिंह ने मारपीट से इंकार किया है। उनका कहना है कि उनकी गाड़ी में फास्टैग था और बैरियर तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल रहा था। इस बीच विवाद हुआ, लेकिन उन्होंने बीचबचाव किया और आरोप लगाया कि टोलकर्मियों ने पीछे से हमला बोला।
एनएचएआई और पुलिस की कार्रवाई
एनएचएआई के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है और टोल की वीडियो रिकॉर्डिंग संबंधित मंत्रालय को भेजी जा रही है। एसओजी द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
किच्छा में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि किच्छा टोल प्लाजा पर हुई घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पार्टी से जुड़ा संदिग्ध कनेक्शन
घटना के दौरान सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने मारपीट की शुरुआत टोलकर्मियों पर आरोप लगाया, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और सही तथ्य सामने लाने की कोशिश कर रही है।