उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परिणाम 19 अप्रैल को होगा जारी

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 तथा सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 का परीक्षाफल 19 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे घोषित किया जाएगा। यह निर्णय परीक्षा फल समिति की बैठक में लिया गया। परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।परिषद के सचिव विनोद सेमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा 2025 में 1,11,420 संस्थागत और 2,268 व्यक्तिगत, कुल 1,13,688 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,05,298 संस्थागत और 4,401 व्यक्तिगत, कुल 1,09,699 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर