
देहरादून : प्रदेश में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के शुरू होने से पहले भाजपा 31 दिसंबर तक सभी 11,733 बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) तैनात करेगी। इस संबंध में मंगलवार को सभी बीएलए-1 के साथ वर्चुअल बैठक में समीक्षा की गई।
राजनीतिक दलों को सभी 11,733 पोलिंग बूथों पर अपने बीएलए तैनात करने हैं। भाजपा ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने बीएलए-1 तो तैनात कर दिए हैं, लेकिन बीएलए-2 की तैनाती अभी पूरी नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 144 बीएलए-1 नियुक्त किए जा चुके हैं, जिनमें भाजपा के 70 शामिल हैं। कुल मिलाकर भाजपा ने अब तक 2,836 बीएलए तैनात किए हैं, जो कि 11,733 तक पहुंचने से अभी काफी दूर है।
मंगलवार की वर्चुअल बैठक में तय हुआ कि सभी बूथों में बीएलए-2 को तेजी से तैनात करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। संभावित बीएलए-2 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाएगी और उनके दस्तावेज निर्वाचन कार्यालय की अपेक्षा अनुसार तैयार करके बीएलए-1 की देखरेख में तैनात किए जाएंगे। माना जा रहा है कि एसआईआर में ये बीएलए अहम भूमिका निभाएंगे।
एसआईआर से पहले भाजपा प्रवासियों तक भी अपना अभियान पहुंचाएगी। संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि प्रवासी वोटर अपने गांव में वोट बनवाकर वहीं मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए संगठन स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है और जल्द ही जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी।
भाजपा का लक्ष्य है कि 31 दिसंबर तक सभी बीएलए-2 नियुक्त कर उनकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। एसआईआर के दौरान संगठन का हर कार्यकर्ता मतदाताओं की मदद पूरी गंभीरता से करेगा।















