उत्तराखंड भाजपा ने 17 जिलों में नए जिलाध्यक्ष किए नियुक्त, सूची जारी

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के 17 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने सूची जारी करते हुए भरोसा जताया कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे।

घोषित सूची के अनुसार, उत्तरकाशी में नागेन्द्र चौहान, चमोली में गजपाल बाल, रुद्रप्रयाग में भारत भूषण भट्ट, टिहरी में उदय सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण में मीता सिंह, देहरादून महानगर में सिद्धार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश में राजेंद्र तडियाल, हरिद्वार में आशुतोष शर्मा, पौड़ी में कमल किशोर रावत, कोटद्वार में राजगौरव नौटियाल, पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी, बागेश्वर में प्रभा गडिया, अल्मोड़ा में महेश नयाल, चंपावत में गोविंद सामंत, नैनीताल में प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर में मनोज पाल और उधमसिंहनगर में कमल कुमार जिंदल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

रुड़की समेत कुछ अन्य जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा अभी शेष है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई