उत्तराखंड विधानसभा सत्र : हंगामे और टकराव के बीच कार्यवाही बार-बार स्थगित

देहरादून/गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होते ही हंगामेदार हो गया। कांग्रेस विधायकों ने पंचायत चुनाव में धांधली और कानून व्यवस्था को लेकर वेल में उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और दिन में तीसरी बार स्थगित करनी पड़ी।

हंगामे के दौरान विपक्षी विधायकों ने बेल में धरना दिया। एक विधायक ने तो सचिव की टेबल पलट दी और माइक तक उखाड़ दिया। इससे नाराज होकर स्पीकर सदन छोड़कर चली गईं।

पंचायत चुनाव पर विशेष चर्चा की मांग

कांग्रेस विधायकों ने पंचायत चुनाव में धांधली और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विशेष चर्चा की मांग उठाई। विधायक प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है। स्पीकर ने प्रश्नकाल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

विधानसभा के बाहर भी विरोध प्रदर्शन

सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी विधायक विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन करते हुए सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में गुंडागर्दी और धांधली हुई है।

धामी का जनता से संवाद

भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सुबह की सैर के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूहों से मुलाकात की और सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ फीडबैक लिया।

नौ विधेयक होंगे पेश

सत्र के पहले दिन सरकार कुल नौ विधेयक टेबल करेगी। इनमें अनुपूरक बजट, धर्म स्वतंत्रता संशोधन, अल्पसंख्यक शिक्षा, समान नागरिक संहिता (संशोधन) और पंचायत राज संशोधन विधेयक शामिल हैं।

शाम चार बजे पेश होगा अनुपूरक बजट

पहले दिन की कार्यवाही के दौरान धामी सरकार आज शाम चार बजे 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें