उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की पीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजियां

लखनऊ : 06 व 07 सितम्बर को प्रदेश में आयोजित पीईटी की लिखित परीक्षा के मास्टर सेट की तिथि व पालीवार उत्तर कुंजियाँ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कर दी हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर लिंकवार इन उत्तरकुंजियों को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपने शंकाओं का समाधान उत्तर कुंजिकाओं से मिलान करके कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विज्ञापन संख्या-01परीक्षा2025, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के अंतर्गत 6 व 7सितम्बर को प्रत्येक दिन दो पालियों में प्रदेश के 48 जिलों में आयोजित की गयी थी।

परीक्षा से सम्बन्धित सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि 6व 7 सितम्बर को सम्पन्न लिखित परीक्षा के मास्टर सेट की तिथि व पालीवार प्रोविजनल उत्तर कुंजियाँ आयोग की वेबसाइट पर लिंक के साथ अपलोड कर दी गयी हैं। प्रोविजनल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर 15सितम्बर तक उपलब्ध रहेंगी।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें