
- घोषित रिजल्ट से अभ्यर्थियों में बढ रहा आक्रोश
Lucknow : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के फैसले से समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती.2023 के अभ्यर्थियों में आक्रोश फैलता जा रहा है। लोकसेवा आयोग ने आरओ, एआरओ भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है लेकिन इस परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों को प्राप्तांक और श्रेणी वार कटआफ देखने को नहीं मिलेगा और न ही इस सम्बन्ध में आयोग कोई आरटीआई को स्वीकार करेगा और न ही आयोग आरटीआई के विषय पर इस सम्बन्ध में विचार करेगा।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार के द्वारा 16सितम्बर को जारी आदेश सं.01/03अति-03/आर.ओ/एआरओ.(प्रा).परीक्षा-2023/2025-26 प्रयागराज के अनुसार आयोग के विज्ञापन संख्या-ए-7/ई-1/2023 दिनांक 9.10.2023 के क्रम में 27जुलाई 2025 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि(प्रा)परीक्षा-2023 में कुल-1076004 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था,जिसमें से कुल 454589 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कुल 419 पदों वाली इस भर्ती में प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर समीक्षा अधिकारी के 338 पदों के सापेक्ष6093,सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 79 पदों के सापेक्ष 1386 एवं सहायक समीक्षाअधिकारी लेखा के कुल दो पदों के सापेक्ष कुल 30 अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है।
परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह परीक्षा परिणाम पूर्णतया औपबन्धिक है। परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटआफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित हो जाने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिये जायेंगे। इस सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम-2025 के अर्न्तगत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें और न ही उन पर विचार किया जायेगा। आयोग के इस आदेश से अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश छाया हुआ है। अभ्यर्थी इस समय अपने प्राप्तांक ही नहीं जान सकते और न ही परीक्षा में असफल होने वाले अभ्यर्थी अपना आंकलन कर सकते है।
आयोग ने परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किये हैं। इस सम्बन्ध में जब लोकसेवा आयोग प्रयागराज के सचिव अशोक कुमार से उनके कार्यालय दूरभाष संख्या 0532-2408354 पर दिनांक 22 सितम्बर समय शाम चार बजकर तीस मिनट,चौंतिस मिनट व 23 सितम्बर को शाम चार बजकर उनचास मिनट पर सम्पर्क किया गया तो कार्यायल सचिवों ने मीटिंग में व्यस्त होने के बाद बात कराने की बात कही लेकिन 22 व 23 सितम्बर को कोई प्रतिक्रिया सचिव अशोक कुमार से नहीं मिल सकी।

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से उनके कार्यालय दूरभाष संख्या 0532-2407902 पर 22 सितम्बर को चार बजकर अट्ठाईस मिनट पर व 23 सितम्बर को चार बजकर इक्यावन मिनट पर संपर्क करके कार्यालय से वार्ता कराने का अनुरोध किया गया और उपसचिव व मीडिया प्रभारी गौरव श्रीवास्तव से प्रतिक्रिया दिलवाने का अनुरोध किया गया लेकिन 24सितम्बर को समाचार लिखे जाने तक सचिव व अध्यक्ष की प्रतिक्रिया सामने न आ सकी।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
शातिर की चाल पर जीआरपी की नजर. …..15 हजार का फोन बरामद, सलाखों के पीछे अपराधी