ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य: ए.के.शर्मा

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में उत्तर प्रदेश अव्वल’

Lucknow : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देशभर में घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देना, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना और प्रत्येक घर को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल है।

इसी वर्ष जुलाई में उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में सर्वाधिक मासिक रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित करने का कीर्तिमान बनाया जो राज्य की हरित ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित छठा अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने वर्चुअली भाग लिया।
उन्होंने बताया कि केवल अगस्त माह में 28029 नए इंस्टॉलेशन संपन्न हुए जिससे उत्तर प्रदेश में सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अब तक 208407 इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं। यह सफलता न केवल उत्तर प्रदेश की जनता के लिए गर्व का विषय है बल्कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।

उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सतत् निवेश को आकर्षित करना और प्रदेश को स्वच्छ, सस्ती तथा टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में देश को दिशा देने का कार्य करेगा।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें