उत्तर प्रदेश ’पेपर लीक’ प्रदेश बन गया है : नोमान अली

पीलीभीत। सपा नेता ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उत्तर प्रदेश को पेपर लीक प्रदेश करार दिया है, उन्होंने पुलिस भर्ती के मामले में सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणी की। 

नोमान अली वारसी सपा सरकार में पूर्व प्रदेश सचिव व छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रहे है। उन्होंने कहा, पुलिस भर्ती परीक्षा थी उससे पूर्व ही सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होता देखा जा रहा है। जिसके प्रमाण भी परीक्षार्थीयों द्वारा दिये गए है अगर ऐसा है तो यह बेहद निंदनीय है। मुख्यमंत्री को उन छात्र छात्राओं और युवाओं के बारे में सोचना चाहिए जो एक नौकरी के लिए सालभर मेहनत करते हैं और जिस दिन परीक्षा देने जाते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होना बेहद शर्मनाक है। सरकार को इस गंभीर मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार से अपील है कि इस पेपर लीक मामले में सख्त कार्रवाई करें और जिम्मेदारों को जेल भेजा जाये। छात्र-छात्राओं को न्याय न मिलने पर इस मामले की लड़ाई के लिये एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मैं मर रहा था… प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री ने बताया जिम के बाहर शरवरी ने फ्लॉन्ट की टोंड लेग्स