15 डिब्बे पटरी से उतरे
दिल्ली रेल मार्ग ठप्प
दर्जनों गाड़ियों का रूट बदला,राजधानी , शताब्दी हुई प्रभावित
मथुरा। जनपद में बीती रात्रि मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए ।
दुर्घटना के चलते मथुरा की ओर से आने वाली गाड़ियों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। मुंबई से आने वाली राजधानी, शताब्दी, साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है। मथुरा जंक्शन पर उतरने वाले यात्रियो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर ट्रेक से डिब्बे हटाने के काम में जुट गया है।लेकिन धुंध के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच रीस्टोरेशन के प्रयास चालू कर दिए है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा शिवम शर्मा के अनुसार वंडर सिमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाडी के
15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के मध्य बीती रात्रि समय 23.32 पर पलट जाने से तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई है। आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गए।
दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल रवाना कर दिया गया है l