अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए, मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाएंगे : डॉ यादव

मध्यप्रदेश. भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आवागमन के साधन को लेकर हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। वर्तमान में इंदौर और भोपाल मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट चल रहा है। जिसके आखिरी चरण का काम शेष रह गया है, जल्द ही दोनों मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वंदे भारत ट्रेन का नया वर्जन निकाला है। जिसमें हमारी बनी बनाई पटरियों पर वन्दे मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जिसकी स्पीड भी डबल हो जाएगी।

साथ ही, ऐसे छोटे इलाके में जहां आवागमन ज्यादा है, यहाँ मेट्रो के प्रोजेक्ट को लेकर कठिनाइयां आती हैं। ऐसे में रोप-वे, केबल कार के माध्यम से यातायात की व्यवस्था में सुव्यवस्था स्थापित कर सकते हैं। ऐसे कई विषयों को लेकर हमने जॉइंट मीटिंग की है। खासकर पहले चरण में 5 शहर इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में हम काम कर रहे हैं।

इंदौर से उज्जैन मेट्रो ट्रेन की एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट आई थी, सिंहस्थ से पहले इस प्रोजेक्ट को हाथ में लेने का निर्णय किया है। हम अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए, मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर