
झांसी। थाना क्षेत्र में बिजली ना मिलने से मोबाइल नेटवर्क आपूर्ति बाधित हो रही है। जिसके संबंध में टावर संचालकों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने की मांग की है।
उपखंड अधिकारी विद्युत अभियंता (मोंठ, पूंछ, लोहागढ़, समथर, करकोश) को दिये ज्ञापन में टावर संचालकों ने लिखा कि इण्डस कंपनी के करीब 100 टावर मोंठ तहसील के ग्रामीण क्षेत्र से संचालित है। जिन को यूपीपीसीएल से विद्युत आपूर्ति मिलती है। कुछ समय से फसल कटाई के नाम पर दोपहर 12:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है। जिस से विभिन्न मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क ना आने से नेट बंद हो जाता है।
जिसके चलते आमजन मानस समेत सरकारी और प्राइवेट संस्थानों का काम ठप पड़ जाता, जबकि समय से बिजली का बिल जमा किया जा रहा है। उनकी मांग है कि विद्युत सप्लाई सुचारु की जाए, जिससे नेटवर्क की परेशानी दूर हो सके।
इस दौरान इंजी- शहीद ख़ान, इंजी.साबिर ख़ान, विजय डूबे, सौरभ उपाध्याय, रमाकांत, कृष्ण पाल मौजूद रहे।