शहजाद अंसारी
बिजनौर। मण्डल आयुक्त यशवन्त सिंह ने निर्देश दिये कि सभी मतदान स्थल एवं केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराते हुए मतदाताआेंं का सम्मान एवं उनके साथ सद्व्यवहार किया जाए ताकि उन्हें यह आभास हो जाए, कि लोकतंत्र के उत्सव पर उनको विशेष महत्व प्रदान किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मत के अधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक अधिकार है। उन्हेनें निर्देश दिये कि इस मैसेज को घर-घर तक पहुंचाना है और हर पात्र मतदाता को पोलिगं बूथ पर लाने के लिए प्रेरित करना है।
मण्डल आयुक्त मुरादाबाद यशवन्त सिंह व आईजी विनोद कुमार सिंह षनिवार को पुलिस लाईन के सभागार में निर्वाचन से संबंधित प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्हेनें कहा कि आज हर व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सजग और उनको पाने के लिए तत्पर और प्रयास रहता है, लेकिन वह भूल जाता है कि अधिकार के साथ उसके कुछ कर्तव्य भी हैं, जिन को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अदा करना उसका परमधर्म है। उन्हेनें विश्वास दिलाते हुए कहा कि जब समाज में हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और ईमानदार हो जाएगा तब अधिकारों को मांगने की जरूरत ही नहीं होगी, क्यों कि स्वतः ही उसे उसके अधिकार मिल जाएगें, क्योंकि कर्तव्य परायणता से किसी के भी अधिकारों का हनन नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि संविधान हर व्यस्क नर नारी को अपनी इच्छा के अनुसार अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है। इसी के साथ यह अपेक्षा भी की गयी है कि वह उस अधिकार का उपयोग पूरी नैतिकता और कर्तव्यपरायणता के साथ करें। अपना वोट निश्चित रूप से डाले और धर्म, क्षेत्र, भाषा, वर्ग, सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठ कर अपने मत के अधिकार का प्रयोग करेगा तभी वह एथिकल यानी नैतिक मतदान का अधिकारी माना जाएगा। उन्होनें कहा कि चुनाव के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है और उसके ऊपर यह कर्तव्य भी निर्धारित होता है कि वे नैतिक मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त और स्वस्थ बनाये रखने में अपना योगदान दे। आईजी विनोद कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी को निर्देशित करते हुए कहा कि कि निर्वाचन को शांति पूर्वक कराये जाने के सम्बन्ध में शस्त्रों के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करते हुए उन्हे जमा कराना सुनिश्चित करे तथा अगले तीन दिन के अन्दर शत प्रतिशत शस्त्रों का जमा कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने 107/116 में मूचलका पाबन्द की कार्यवाही की समीक्षा करते हुऐ निर्वाचन को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवैध अस्लाह रखने वालो के विरूद कार्यवाही किये जाने व निर्वाचन जैसे कार्य में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वो के विरूद कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर बिजली व अन्य सुविधाआें की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्धारा जारी किये गये 1950 हेल्पलाईन नम्बर एवं सी विजिल ऐप के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्रा, प्रशासन विनोद कुमार गौड, समस्त उप जिलाधिकारी, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 देहात, परियोजना निदेशक, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त सी0ओ0 एवं प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन मौजूद थे।










