परफॉर्मेंस ग्रांट के निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग : ग्रामीणों ने लगाया घोटाले का आरोप

सपा नेता ने मुख्यमंत्री और डीएम को ट्वीट कर जांच कराने की मांग की

अड़ीग पंचायत में कराए जा रहे हैं 3721.38 लाख रूपए की परफॉर्मेंस ग्रांट से विकास कार्य

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन। अड़ीग ग्राम पंचायत में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए जा रहे विकास कार्यों में शामिल स्टेडियम निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होने पर ग्रामीणों ने विकास विभाग के अधिकारियों पर घोटाले का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर एक सपा नेता ने सूबे के मुख्यमंत्री और जिले के डीएम के ट्वीटर अकाउंट पर वास्तविक स्थिति निर्माण कार्य के फोटो ट्वीट कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को नगर पंचायतों की तर्ज पर समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विगत वर्ष पहले प्रदेश भर की 73 पंचायतों के विकास के लिए 699 करोड़ की परफॉर्मेंस ग्रांट मंजूर की थी। जिसमें मथुरा की पांच पंचायत तोष, पैगांव, ततरौता, अड़ीग, नगला हुमायूं देह को शामिल किया गया था। परफार्मेंस ग्रांट के अंतर्गत शासन द्वारा डीपीआर के सापेक्ष ततरौता- 227.96 लाख, नगला हुमायूं देह 405.63 लाख, पैगांव 1974.66 लाख, अडींग 3721.38 लाख व तोष के लिए 613.21 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है थी। जिनमें पांच पंचायतों के समग्र विकास के लिए शासन ने लगभग 77 करोड़ रुपया मंजूर किया था। गोवर्धन ब्लॉक की अड़ीग पंचायत में 3721.38 लाख रूपए से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। स्टेडियम निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें घटिया पीला ईंट और घटिया सीमेंट का प्रयोग होने से ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए विकास विभाग के अधिकारियों पर घोटाले के आरोप लगाए हैं।

एक साल पहले भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठे थे सवाल

अड़ीग में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ग्रामीण एक साल पहले भी विरोध जताकर सवाल खड़े कर चुके हैं। उस समय तत्कालीन सीडीओ नितिन गौड़ ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को हिदायत देकर उच्च गुणवत्ता से विकास कराने के आदेश दिए थे। अब फिर एक बार विकास कार्यों की गुणवत्ता में बरती जा रही लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई