भास्कर समाचार सेवा
(मथुरा)नौहझील। भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा किसानों की उन्नति को लेकर चिंतनशील रहते हैं। भारत सरकार के कृषि वैज्ञानिकों ने यूरिया के स्थान पर नैनो तरल यूरिया का सफल प्रयोग कर किसानों को राहत प्रदान की है। उन्होंने किसानों से इसका प्रयोग करने पर जोर दिया।
विधायक ने इफको एवं सहकारिता के सहयोग से ब्लॉक सभागार में इफको नैनो तरल यूरिया पर आधारित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पहले किसान यूरिया के बोरे को सिर पर रखकर खेत तक ले जाते थे अब उसकी आवश्यकता नहीं है। जो काम यूरिया का एक बोरा करता था वही काम लिक्विड फॉर्म में 500मिली.की एक बोतल करेगी, जिसकी कीमत यूरिया के बैग से कम है और यह तरल यूरिया किसानों को हर इफको सेंटर पर प्राप्त होगा। अपर जिला विकास अधिकारी हिबा ख्वाजा ने किसानों को इसके प्रयोग एवं इसके लाभों के बारे में बताया। इफको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सतवीर सिंह ने बताया कि तरल यूरिया कम लागत में अच्छी पैदावार देने का काम करती है। इसका प्रयोग आलू, धान, गन्ना, गेहूं व सब्जियों सहित सभी फसलों में किया जा सकता है। एसडीओ (कृषि) सुबोध सिंह ने कहा किसानों के इसके प्रयोग में यदि कोई समस्या हो तो इफको सेंटर पर अथवा ब्लॉक स्थित कृषि विभाग के लोगों से संपर्क कर सकते हैं। किसान गोष्ठी के शुभारंभ से पूर्व सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने विधायक का स्वागत किया।