
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित घर पर हमला किए जाने की खबर सामने आई है। हमलावर ने घर पर पत्थर फेंके, जिससे कई खिड़कियां टूट गईं। यह आवास वॉशिंगटन डीसी के बाहरी इलाके ईस्ट वॉलनट हिल्स में स्थित है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय जेडी वेंस घर पर मौजूद नहीं थे।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति अचानक घर में दाखिल हुआ और तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। सोमवार तड़के सीक्रेट सर्विस के एजेंट मौके पर पहुंचे और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि हमले के पीछे उसका मकसद क्या था।
इस घटना का समय इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसी दिन जेडी वेंस ने वेनेजुएला के खिलाफ की गई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का खुलकर बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि वेनेजुएला लंबे समय से ड्रग तस्करी में शामिल रहा है और जब्त की गई तेल संपत्तियों का इस्तेमाल ‘नार्को-टेररिस्ट गतिविधियों’ को फंड करने के लिए किया गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जेडी वेंस ने कहा कि यह कहना भ्रामक है कि वेनेजुएला का ड्रग कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फेंटानिल के अलावा कोकीन भी एक बड़ी समस्या है और वेनेजुएला से होने वाली कोकीन तस्करी लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल की कमाई का बड़ा जरिया है। वेंस के मुताबिक, अगर कोकीन से होने वाली कमाई पर रोक लगाई जाए तो कार्टेल को काफी हद तक कमजोर किया जा सकता है।
फिलहाल जांच एजेंसियां यह भी पड़ताल कर रही हैं कि कहीं इस हमले का संबंध वेंस के हालिया बयानों या राजनीतिक घटनाक्रम से तो नहीं है।















