अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दक्षिण कोरिया में स्वागत, किम जोंग-उन के साथ बैठक रद्द होने पर जताया अफसोस

New Delhi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय दक्षिण कोरिया के उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत के ऐतिहासिक शहर ग्योंगजू में हैं। वो यहां के ग्योंगजू राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बुधवार दोपहर सम्मेलन शुरू होने से पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने संग्रहालय के बाहर अपने अमेरिकी समकक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर ट्रंप और ली ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ बैठक रद्द होने पर अफसोस जताया।

द कोरिया टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ली और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग-उन के साथ अपेक्षित मुलाकात न हो पाने पर खेद व्यक्त करते हुए प्योंगयांग के साथ बातचीत में अपनी निरंतर रुचि को रेखांकित किया। ली संग्रहालय के बाहर अपने अमेरिकी समकक्ष का स्वागत करने बाद उन्हें अंदर ले गए। ली ने ट्रंप को कोरियाई प्रायद्वीप में शांति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के सम्मान में ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुनघ्वा (कोरिया का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान) प्रदान किया। किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को यह सम्मान पहली बार दिया गया।

इससे पहले ट्रंप का बुसान के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया। 21 तोपों की सलामी शामिल दी गई। विदेशमंत्री चो ह्यून और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरियाई राजदूत कांग क्यूंग-व्हा ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। हवाई अड्डे से ट्रंप अपने आधिकारिक हेलीकॉप्टर मरीन वन में सवार होकर ग्योंगजू के लिए लगभग 80 किलोमीटर की उड़ान पर रवाना हुए।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि ली आज शाम शाम 6:30 बजे ट्रंप और सम्मेलन में भाग लेने वाले सात अन्य देशों के नेताओं के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इसमें वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, थाईलैंड और सिंगापुर के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे। नेताओं के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक सहयोग पर खुली चर्चा होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें