US Open 2025 Final : ट्रंप की मौजूदगी से मैच लेट, दर्शकों की जोरदार हूटिंग

न्यूयॉर्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना यूएस ओपन 2025 पुरुष एकल फाइनल, जहां उनकी मौजूदगी के चलते मैच की शुरुआत में आधे घंटे से ज्यादा की देरी हो गई। इस देरी ने दर्शकों को नाराज कर दिया और स्टेडियम में मौजूद कई फैंस ने ट्रंप के खिलाफ हूटिंग कर गुस्सा जताया।

ट्रंप की एंट्री से मैच लेट

न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और इटली के यानिक सिनर आमने-सामने थे। दर्शक बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रंप की एंट्री के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इसके कारण ट्रैफिक जाम, पार्किंग की दिक्कतें और लंबी चेकिंग जैसी परेशानियां खड़ी हो गईं। यहां तक कि कई सेलिब्रिटी भी आम दर्शकों की तरह लाइन में खड़े नजर आए।

दर्शकों का गुस्सा फूटा

स्टेडियम में ट्रंप की मौजूदगी का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था, लेकिन जैसे ही स्क्रीन पर उनका चेहरा दिखा, जोरदार हूटिंग शुरू हो गई। फैंस का कहना था कि वे रोमांचक फाइनल देखने आए थे, न कि राजनीतिक ड्रामा। एक दर्शक ने अमेरिकी मीडिया को बताया—“पूरा आयोजन ट्रंप की मौजूदगी से अराजक हो गया।” मिशिगन से आईं टेनिस फैन कैरेन स्टार्क ने कहा—“ट्रंप कहीं भी मैच देखने जा सकते हैं, लेकिन उनकी वजह से सुरक्षा कारणों से बड़ा व्यवधान खड़ा होता है।”

सीक्रेट सर्विस का बयान

यूएस सीक्रेट सर्विस ने भी स्वीकार किया कि राष्ट्रपति-स्तरीय सुरक्षा इंतजामों ने देरी बढ़ाई। बयान में कहा गया—“हम मानते हैं कि अतिरिक्त सुरक्षा कारणों से दर्शकों को परेशानी हुई। हम सभी फैंस का आभार मानते हैं कि उन्होंने धैर्य दिखाया।”

ट्रंप की सफाई

मैच के बाद ट्रंप ने मीडिया से कहा कि उन्हें फाइनल देखने में मजा आया। उन्होंने अल्कारेज और सिनर की जमकर तारीफ की और मजाकिया लहजे में कहा—“फैंस बहुत अच्छे थे। मुझे नहीं पता था कि क्या उम्मीद करूं। आमतौर पर कहा जाता है कि यह एक ‘प्रोग्रेसिव’ भीड़ होती है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें