अमेरिकी विदेश मंत्री ने आधी रात को जयशंकर और शहबाज शरीफ से की फोन पर बात, क्या खत्म होगा तनाव?

नई दिल्ली। भारत की पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने आधी रात को भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से बातचीत कर चर्चा की। इसमें जयशंकर ने पहलगाम हमले के गुनहगारों, समर्थकों और हमले की योजना बनाने वालों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बीती रात को भारत के विदेश मंत्री एस जयशकंर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन किया और पहलगाम घटना पर बात की। इस बातचीत की जानकारी विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर दी।

डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “कल अमेरिकी विदेशमंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।” सनद रहे इस हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। निर्दोष लोगों की हत्या से लोग आहत हैं। देश में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही है।

वहीं, दूसरी तरफ, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शहबाज शरीफ के साथ भी स्थिति पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री को क्षेत्रीय हालात पर पाकिस्तान की स्थिति से अवगत कराया। बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत पर उकसाने का आरोप लगाया।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के अनुसार, ‘मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से बात की और पाकिस्तान को भारत के साथ मिलकर तनाव कम करने, सीधे संवाद स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।’ मार्को ने इस अमानवीय हमले की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग करने का आग्रह किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे