प्रधानमंत्री से मिले अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा

New Delhi : भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि राजदूत गोर का कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करेगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सर्जियो गोर ने एक बयान में कहा, यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। हमने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सार्थक बैठकें कीं। प्रधानमंत्री के साथ हमारी एक शानदार बैठक हुई, जिसमें रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व पर चर्चा हुई। अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है, और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मैं आने वाले समय को लेकर आशावादी हूं।

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा, नई दिल्ली में आज अमेरिका के राजदूत-नामित सर्जियो गोर से मुलाकात की। भारत-अमेरिका संबंधों और उनके वैश्विक महत्व पर चर्चा हुई। उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी सर्जियो गोर से भेंट की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों के बीच भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और साझा प्राथमिकताओं पर सार्थक बातचीत हुई।


यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें