
मुंबई। उर्वशी रौतेला भले ही बॉलीवुड की दुनिया में टॉप एक्ट्रेस नहीं मानी जाती हों, लेकिन अपने बयानों के कारण वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने बद्रीनाथ धाम के पास एक मंदिर को लेकर ऐसा दावा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उर्वशी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग भी की। अब इस विवाद में उर्वशी रौतेला के साथ रश्मी देसाई की कैट फाइट भी शुरू हो गई।
दरअसल, इस विवाद के बढ़ने पर उर्वशी ने मीडिया को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। इसके बाद टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने उर्वशी की इस हरकत पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
रश्मि ने बिना किसी संकोच के उर्वशी की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उर्वशी की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से न केवल एक्ट्रेस की छवि धुंधली होती है, बल्कि यह भारत की धार्मिक भावनाओं के प्रति भी अनादर है।
रश्मि ने और भी कहा, “एक कलाकार को अपनी बात कहने का अधिकार होता है, लेकिन इस तरह के अनावश्यक और भ्रामक दावे करने से बचना चाहिए। हमें यह समझना होगा कि हमारी पहचान केवल हमारे काम से नहीं, बल्कि हम किन मूल्यों के प्रति आदर और जिम्मेदारी रखते हैं, इस पर भी निर्भर करती है।”
उर्वशी रौतेला के इस विवाद में आने के बाद से उनके खिलाफ चल रही ट्रोलिंग और भी तेज हो गई है। ऐसे में रश्मि देसाई की प्रतिक्रिया से यह साबित होता है कि फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता की कितनी आवश्यकता है। प्रेस और मीडिया भी इस तरह के मामलों में अपनी जिम्मेदारी का परिचय दें, ताकि ऐसी विवादास्पद स्थिति दोबारा पैदा न हो।