उर्वशी रौतेला बनीं Rolls-Royce Cullinan खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस, अंबानी और शाहरुख़ भी हैं मालिक

उर्वशी रौतेला पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं, जिनके कार कलेक्शन में Rolls-Royce Cullinan शामिल है। इस शानदार लग्जरी कार की कीमत करोड़ों में है। उर्वशी के इस अनोखे कार कलेक्शन के साथ, वह एक नया माइलस्टोन सेट कर चुकी हैं। अब तक भारत में केवल छह लोगों के पास ये कार थी, जिनमें एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान भी शामिल हैं। अब उर्वशी का नाम भी Rolls-Royce Cullinan के मालिकों की सूची में जुड़ गया है।

उर्वशी रौतेला की Rolls-Royce Cullinan की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार को उर्वशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। Rolls-Royce Cullinan में 6750 cc का इंजन लगा है, जो 5000 rpm पर 563 bhp की पावर और 1600 rpm पर 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

2015 में मिस डीवा-मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने वाली उर्वशी रौतेला का नाम अब Forbes Rich List में भी शामिल हो गया है। इस सूची में उन व्यक्तियों का नाम आता है जिनका लोगों पर बड़ा प्रभाव होता है और जिन्होंने अपने क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है।

भारत में Rolls-Royce Cullinan की कार अब तक कुछ चुनिंदा हस्तियों के पास है। मुकेश अंबानी के पास कई Rolls-Royce कारें हैं, जिनमें Cullinan भी शामिल है। शाहरुख़ ख़ान के पास Rolls-Royce Cullinan Black Badge है। इसके अलावा, बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय और अजय देवगन, और साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के पास भी ये कार है। T-Series के मालिक भूषण कुमार के कलेक्शन में भी Rolls-Royce Cullinan शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई