नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मेयर व नगरायुक्त से किया वर्चुअल संवाद

कल्लू वर्मा

मथुरा(वृंदावन) । सूबे के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पूरी तरह एक्शन मोड में है। शुक्रवार को नगर विकास मंत्री ने शहरों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर नगरनिगम के मेयर व नगरायुक्त से वर्चुअल संवाद किया। साथ ही साफ सफाई व जलापूर्ति को लेकर कोताही न बरतने के निर्देश भी दिये। प्रदेश के नवनियुक्त नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही जनसमस्याओं को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी। शुक्रवार को श्री शर्मा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मेयर व नगरायुक्त से रूबरू हुए। मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट जानी। साथ ही साफ सफाई व जलापूर्ति को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिये। वर्चुअल मीटिंग के बाद नगरायुक्त अनुनय झा व मेयर डाक्टर मुकेश बन्धु आर्य ने अधीनस्थ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद गांधी की दीवार पर होने वाली पेंटिंग्स का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान अपर आयुक्त सतेंद्र तिवारी, कार्यालय प्रभारी श्री गोपाल बसिष्ठ, पार्षद हेमंत भारती,पार्षद पंकज अरोड़ा,पार्षद राहुल अधिकारी, पार्षद जय शर्मा, निगम सभापति पार्षद राधा कृष्ण पाठक ,पार्षद पवन यादव, पार्षद लीलाधर ठाकुर, पवन शर्मा ,गोपाल शर्मा, सुभाष बाबू,भरत ठाकुर, पार्षद मुन्ना लाल निषाद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें