यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की डेट जारी, 6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा; ये हैं जरूरी बातें

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2025 अब नजदीक आ चुकी है। यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को पूरे प्रदेश के 48 जिलों के 1,479 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

क्यों जरूरी है PET परीक्षा?

PET यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यूपी सरकार की ग्रुप C की नौकरियों में भर्ती की पहली और अनिवार्य प्रक्रिया है। इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों की मुख्य परीक्षाओं में बैठने का अवसर मिलेगा।

PET 2025 के माध्यम से आयोग 5,833 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें लोअर सबऑर्डिनेट, जूनियर असिस्टेंट, लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड जैसे पद शामिल हैं।

रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन

इस बार PET 2025 के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। 25.31 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो कि एक रिकॉर्ड है। प्रत्येक परीक्षा पाली में औसतन 6 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा का पैटर्न

  • PET 2025 में कुल 2 पेपर होंगे – पहला पेपर 6 सितंबर और दूसरा 7 सितंबर को।
  • परीक्षा का समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • परीक्षा OMR आधारित (ऑब्जेक्टिव टाइप) होगी।
  • कुल 100 प्रश्न, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक
  • गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग

पारदर्शी और सुरक्षित परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम

परीक्षा को निष्पक्ष और नकल मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है:

  • 32,259 सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी।
  • 2,958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात।
  • 1.64 लाख से अधिक कर्मचारी परीक्षा संचालन में नियुक्त।

इन सुरक्षा उपायों का उद्देश्य है कि हर अभ्यर्थी को बराबरी का अवसर मिले और परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें