UPSSSC PET Exam 2025: कल से शुरू होगी सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, देखें जरूरी गाइडलाइंस

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test – PET 2025) कल से यानी 06 और 07 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्यभर के कई जिलों में दो पाली में कराई जाएगी।

परीक्षा का पैमाना काफी बड़ा है। आयोग के मुताबिक इस बार 25 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। PET परीक्षा के आधार पर ही उत्तर प्रदेश की ग्रुप-सी भर्ती परीक्षाओं में चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। इसलिए यह परीक्षा लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की पहली सीढ़ी मानी जाती है।

परीक्षा पैटर्न और समय

PET परीक्षा दो दिन और दो शिफ्ट में होगी।

सुबह की पाली : 10 बजे से 12 बजे तक।

दोपहर की पाली : 3 बजे से 5 बजे तक।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।

एडमिट कार्ड और जरूरी दस्तावेज

प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।

साथ में फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) रखना जरूरी है।

उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखनी होगी।

एडमिट कार्ड या आईडी भूल जाने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

इन चीजों पर सख्त पाबंदी

परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इनमें शामिल हैं–

मोबाइल फोन

ब्लूटूथ डिवाइस

कैलकुलेटर

स्मार्ट वॉच

हेडफोन या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट

यदि किसी उम्मीदवार के पास ये सामान पाया जाता है तो उसकी परीक्षा तुरंत रद्द कर दी जाएगी और आयोग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा दिवस से जुड़ी विशेष गाइडलाइंस

परीक्षा केंद्र पर ड्रेस कोड का पालन करें। भारी जेवर, बेल्ट, टोपी और बैग जैसी चीजें न ले जाएं।

परीक्षा केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर रखने की अनुमति नहीं होगी।

उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना होगा।

परीक्षा कक्ष में केवल ब्लैक/ब्लू बॉल पेन का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।

PET क्यों है खास?

UPSSSC PET परीक्षा राज्य सरकार की लगभग सभी ग्रुप-सी भर्तियों (क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, लोअर सबऑर्डिनेट आदि) के लिए प्रवेश द्वार है। PET में प्राप्त अंक के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाता है।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी संदेश

आयोग और प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे परीक्षा वाले दिन जल्दबाजी न करें, समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें और गाइडलाइंस का पालन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही सीधे तौर पर परीक्षा से वंचित कर सकती है।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें