UPSSSC लेखपाल भर्ती 2026: 7,994 पदों पर आवेदन शुरू, 28 जनवरी तक करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रदेश में लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही 16 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया था। अब आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अगर आवेदन करते समय किसी तरह की गलती हो जाती है, तो उम्मीदवारों को 4 फरवरी 2026 तक फॉर्म में संशोधन करने का मौका भी मिलेगा।

कौन कर सकता है आवेदन
लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास UP PET का वैध स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार UPSSSC की वेबसाइट पर जाकर Applicant’s Dashboard में लॉग इन करें। लॉग इन के लिए UP PET रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी। इसके बाद OTP के जरिए आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसे जांचकर सबमिट किया जा सकता है।

जरूरी तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी: 16 दिसंबर 2025
  • आवेदन शुरू: 29 दिसंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2026
  • संशोधन की अंतिम तिथि: 4 फरवरी 2026

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें