UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों के लिए 23 दिसंबर से आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश में पीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 23 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन की
अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 है।

23 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन

यूपीएसएसएससी द्वारा जारी की गई जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए 23 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। भर्ती संबंधित सूचना UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 रखी गई है। वहीं आवेदन फॉर्म में 29 जनवरी 2025 तक सुधार किया जा सकेगा।

2702 जूनियर असिस्टेंट के पदों का वितरण

2702 जूनियर असिस्टेंट के पदों को सभी कैटेगरी में बांंटा गया है। इन पदों के लिए नियुक्ति वितरण निम्न श्रेणियों में की जाएगी।

  • जनरल कैटेगरी के लिए 1099 पद
  • आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के लिए 238 पद
  • पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 718 पद
  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए 583 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए: 64 पद

आवेदन की पात्रता

  • अभ्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • हिंदी टाइपिंग में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

जूनियर असिस्टेंट पदों की सैलरी

जूनियर असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 ग्रेड पे के अनुसार वेतन दिया जाएगा जोकि हर महीने 69,100 रुपये होगा। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए अभ्यार्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी विवरण पढ़ने की सलाह दी जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें