
रामकोला,कुशीनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया बाबू टोला जोलहापट्टी मे बुधवार को हल्का लेखपाल द्वारा पट्टे की जमीन पैमाइश के दौरान पट्टाधारक ने खफा होकर खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया।
जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। परिजनों ने सीएचसी रामकोला में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार को हल्का लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता एवं लाला छपरा के लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति ग्राम पंचायत देवरिया बाबू के जोलहा पट्टी में पट्टे की भूमि का पैमाईश करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक पट्टेदार चेतई प्रसाद उम्र 60 वर्ष ने मनमानी पैमाइश का विरोध जताते हुए अपने आपको चाकू मार लिया। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इसे परिजनों ने तत्काल घायल चेतई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बता दें कि रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम
पंचायत देवरिया बाबू टोला जोलहापट्टी में तीन लोगो को एक ही अराजी नंबर मे पट्टा देकर तीनों पट्टेदरों को जमीन के नक़्शे के अनुसान सभी को काबिज कर दिया गया था। घायल पट्टेदार चेतई ने बताया कि देवरियाबाबू में आराजी नंबर 1834 रकबा में से चेतई पुत्र गुजराज व सुरसती देवी पानी चेतई के नाम से सयुक्त आवासीय पट्टा तहसील कप्तानगंज से स्वीकृत किया गया है। लगभग तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन लेखपाल ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा अवासीय पट्टे की जमीन नाप कर उत्तर-दक्षिण का कब्जा दिए थे। जिसपर मिट्टी से भराई कर झोपडी डाला और रहने लगा। अब लेखपाल साहब कह रहे है कि यह जमीन दूसरे को दिया गया है।
इस संबंध में देवरिया बाबू के हल्का लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। जबकि कप्तानगंज तहसीलदार दिनेश कुमार से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया की मामले की जानकारी मुझे नहीं है। जाच कर कार्यवाही की जाएगी।