
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में 21 जुलाई 2025 को इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने की घटना ने विवाद खड़ा कर दिया। मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है और केवल पुजारियों को ही अनुमति है। रुद्राक्ष ने मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे को धमकाया, जिसने उसे रोकने की कोशिश की थी।
क्या है मामला ?
21 जुलाई 2025 को सुबह, रुद्राक्ष शुक्ला अपने पिता, बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के साथ महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन पहुंचे। रुद्राक्ष ने नियमों का उल्लंघन करते हुए गर्भगृह में प्रवेश किया और करीब 5 मिनट तक पूजा-अर्चना की। मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने रुद्राक्ष को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें धमकाया गया। इसके बाद मंदिर की लाइव फीड डिलीट कर दी गई ताकि घटना का सबूत न रहे।
विपक्ष का विरोध
कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे “वीआईपी संस्कृति” का उदाहरण बताते हुए कहा कि बीजेपी विधायक और उनके बेटे खुद को “भगवान से ऊपर” समझते हैं। कांग्रेस नेता माया त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन आम श्रद्धालुओं के साथ भेदभाव करता है, जबकि बीजेपी नेताओं को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं।

कांग्रेस नेता माया त्रिवेदी ने कहा “जब आम श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, तब बीजेपी नेताओं के लिए नियम क्यों बदल जाते हैं? यह भेदभाव अस्वीकार्य है।”
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा “सामान्य भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं है, लेकिन वीआईपी को खुली छूट दी जाती है। यह नियमों का उल्लंघन है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं।”
मंदिर प्रशासन ने क्या कहा
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इसे अनधिकृत प्रवेश बताया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और गर्भगृह की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा “गर्भगृह में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। यह अनधिकृत प्रवेश है और मैंने मंदिर प्रशासक को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।”
मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा “जांच शुरू कर दी गई है। गर्भगृह के निरीक्षक और अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।”
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब रुद्राक्ष शुक्ला विवादों में आए हैं। चार साल पहले भी उन्होंने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश किया था। इसके अलावा, 2025 में ही देवास के माता टेकरी मंदिर में देर रात जबरन प्रवेश और पुजारी के साथ मारपीट का आरोप उन पर लगा था।
बीजेपी ने कहा, ये विपक्ष की साजिश
बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे विपक्ष की साजिश बताया। विधायक गोलू शुक्ला ने कहा, “मेरे बेटे ने केवल भगवान महाकाल के दर्शन किए। इसमें गलत क्या है? विपक्ष इसे अनावश्यक रूप से तूल दे रहा है।”
महाकाल मंदिर में वीआईपी प्रवेश को लेकर बार-बार होने वाली घटनाओं ने मंदिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। 2024 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के गर्भगृह में प्रवेश के बाद भी विवाद हुआ था, जिसके बाद एक कर्मचारी को हटाया गया था। मंदिर प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें:
तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/
हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/