
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर भारी हंगामा हुआ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और अन्य विपक्षी दलों ने एक बैठक कर वक्फ कानून के खिलाफ विधानसभा में रेजोल्यूशन लाने की बात की। इस मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव पेश करने की मांग की है।
वहीं, बीजेपी के विधायक क्वेश्चन आवर आयोजित करने की मांग कर रहे हैं और उनके पास क्वेश्चन आवर की कॉपियां भी हैं। इस दौरान सदन में जोरदार हंगामा और नारेबाजी देखने को मिली।