यदि आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है, देश के एक बड़े प्राइवेट बैंक ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते कुछ घंटों के लिए UPI सेवा बाधित रहेगी। इस दौरान यूजर्स UPI से कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन पर भी इसका असर पड़ेगा, हालाँकि यह केवल कुछ घंटों के लिए ही बाधित रहेगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह खबर HDFC बैंक के यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है। 8 फरवरी को, HDFC बैंक कुछ घंटों के लिए अपनी UPI सेवा को बंद करने जा रहा है। यह असुविधा रात 12 बजे से लेकर 3 बजे तक होगी। इस दौरान, HDFC बैंक से जुड़ी सेवाओं के जरिए UPI ट्रांजेक्शन नहीं किए जा सकेंगे, जिसमें करंट और सेविंग अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड, HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और थर्ड पार्टी UPI ऐप्स शामिल हैं। इसके अलावा, मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन्स भी प्रभावित होंगी।
बैंक ने बताया कि यह असुविधा सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से होगी, जिससे उनकी बैंकिंग सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। ऐसे में, HDFC बैंक के ग्राहक अगर कोई जरूरी UPI ट्रांजेक्शन करने का सोच रहे हैं, तो वे इसे 8 फरवरी को रात 12 बजे से पहले कर लें। हालांकि ATM से आप ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
UPI का देश में डिजिटल पेमेंट्स में प्रमुख योगदान है, और इस समय इसकी हिस्सेदारी 83 प्रतिशत है, जो अन्य तरीकों जैसे NEFT, RTGS, IMPS, और कार्ड पेमेंट्स से कहीं अधिक है।