Update : दुनिया से कट कर रहती थी पालतू कुत्ते के गम में खुदकुशी करने वाली सगी बहने

  • खुदकुशी की वजह साफ नहीं सालों से डिप्रेशन से गुजर रही थी दोनों
  • अपना खाना खुद बनाती ना बोलती किसी से ना बात करती ना कहीं आती ना जाती
  • बुधवार पारा थाना क्षेत्र से सामने आई थी हैरान करने वाली घटना

लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह हैरान और परेशान करने वाले वाली खबर सामने आई। जहां दोनों बहने घर से सामान लेने दुकान गई वापस लौटी और मां से कहां टोनी को भगाना नहीं हम दोनों ने फिनायल भी लिया जिसके बाद बेहोश होकर गिर गई । आनन फानन में दोनों को परिजन अस्पताल लेकर गए जहां एक मौत हो गई वहीं दूसरी को ट्रामा भेजा गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा देर रात दोनों लड़कियों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजन दोनों बेटियों के गुमसुम रहने के पीछे मानते थे जादू टोना

बताते चलें कि पारा के दोदा खेड़ा जलालपुर में रहने वाले कैलाश सिंह पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते है। जिसमें बेटा वीर सिंह, दो बेटी जिया सिंह, राधा सिंह जो पढ़ाई पूरी होने के बाद घर पर रहती थी। धीरे धीरे अपने दोस्तों से अलग रहने लगी ना फोन चलाना ना किसी से बात करना बस घर में पले पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड के साथ वक्त गुजारती और दुनिया से दूर रहती। परिजन दोनों के ऊपर जादू टोना होने के अंदेशे में झाड़ फूंक कराते सिलसिला 6 सालों से चलता रहा दोनों बहने और ज्यादा गुम सुम व दुनिया से हटके रहने लगी। करीब 20 दिन पहले उनका पालतू कुत्ता टोनी बीमार हो गया बहुत इलाज के बाद भी वो ठीक नहीं हुआ जिसको लेकर दोनों बहने और ज्यादा डिप्रेशन में रहने लगी और वही हुआ जिसका डर था। बुधवार सुबह 11 बजे दोनों दुकान गई और वापस घर लौटी मां से कहां टोनी को भागना नहीं और फिनाइल पीने की बात सामने आई। बहरहाल परिजनों की माने तो दोनों कई सालों से डिप्रेशन में थी। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित कर लिया गया परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें