Update:  कुलगाम में आतंकवादियों का हमला, पूर्व सैन्यकर्मी की मौत, पत्नी और बेटी घायल

कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा अपनी पत्नी और बेटी पर हुए हमले में पूर्व सैन्यकर्मी ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के बेहीबाग इलाके में आतंकवादियों के हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। उन्होंने कहा कि तीनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके अभियान चला रखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल