बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध आरोपित को आरपीएफ छत्तीसगढ़ ने आज हिरासत में लिया है। हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपित की फोटो जारी की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने संदिग्ध आरोपित का नाम आकाश बताया है। उसे दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मुंबई से भागकर दुर्ग पहुंचा था।संदिग्ध की शिनाख्त मुंबई पुलिस द्वारा भेजे गए फोटो के आधार पर की गई है। संदिग्ध जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था, जिससे पूछताछ जारी है। पहले उसने अपना नाम राजेंद्र कोडोपे बताया था।
सैफ अली पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपित की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की थी। इस जानकारी में संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले मोबाइल नंबर और फोन की आईएमईआई नंबर का भी जिक्र किया गया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम दोनों ही एक्टिव थीं और सरगर्मी के साथ आरोपित की तलाश में थीं। इस बीच आज आरपीएफ की टीम ने दुर्ग से एक संदिग्ध आरोपित को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।