Update : रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश किए जारी, शॉर्ट सर्किट माना जा रहा कारण

चंडीगढ़ : पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास आग की चपेट में आई अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस को हादसे के बाद शनिवार सुबह करीब 11 बजे अंबाला कैंट स्टेशन लाया गया। जहां ट्रेन के 3 कोच बदलने के बाद यात्रियों को रवाना किया गया। ट्रेन में आग लगने के कारण करीब छह घंटे तक यात्री परेशान रहे।

इस बीच रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सरहिंद के पास आग लगने की घटना के बाद रेलवे की तरफ से चंडीगढ़ व अंबाला में सूचना दी गई। जिसके चलते चंडीगढ़ से तीन कोच मंगवाए गए। इस बीच हादसे का शिकार हुई यात्री गाड़ी अंबाला कैंट पहुंची। जहां अधिकारियों की मौजूदगी में आग के कारण नष्ट हुए तीन कोच बदले गए। इसके बाद यात्रियों को दोबारा उनकी सीटों पर भेजा गया।

पंजाब में शनिवार को हुए इस हादसे के कारण मेन लाइन प्रभावित हुई। इससे गुरमुखी एक्सप्रेस, अमृतसर शताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें लेट चल रही हैं। गरीबरथ एक्सप्रेस भी अपने तय समय से करीब 6 घंटे लेट है। इस घटना का असर कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है। अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई है।

अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद भाटिया ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रैक को सुचारू कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें