
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ के अलावा अवध क्षेत्र के कुछ अन्य जिलों में भी मौसम ने करवट ली है। हालांकि मौसम विभाग ने चेताया है कि यह राहत अधिक समय तक टिकने वाली नहीं है और अगले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश पर पश्चिमी विक्षोभ और मौसमी तंत्र का प्रभाव कमजोर हो गया है। इसके चलते तराई और कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। आने वाले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बीते कुछ दिनों में तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी थी, लेकिन अब धूप और गर्म हवाएं फिर से सक्रिय हो रही हैं। राजधानी में बुधवार को धूप के साथ उमस भरी गर्मी देखने को मिली। पूर्वी हवाओं की रफ्तार भी घटकर 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है।
इन जिलों में चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के पश्चिमी और तराई क्षेत्रों के 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद शामिल हैं।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। आने वाले दिनों में मई की तेज गर्मी से निपटने के लिए तैयार रहना जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें: भारत से युद्ध नहीं चाहता पाकिस्तान, पर फौज तैयार : पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ