
सुल्तानपुर। जिले में अमेठी थाना के रामगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भादर निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह (42 वर्ष) की सुल्तानपुर जिला कारागार में तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। शैलेन्द्र प्रताप सिंह बीते करीब 10 महीनों से सुल्तानपुर जिला कारागार में निरुद्ध थे और उनके खिलाफ धारा IPC 307 के तहत मुकदमा विचाराधीन था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे सुल्तानपुर जिला कारागार के भीतर ही शैलेन्द्र प्रताप सिंह को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। हालत गंभीर होते देख जेल प्रशासन द्वारा तत्काल उन्हें जिला मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि मृतक की 19 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी, जिससे परिवार को राहत की उम्मीद थी, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।
मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ गया है। उनके दो बेटे और एक बेटी है। अचानक हुई इस मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई। वहीं, गांव भादर सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। आगे की विधिक प्रक्रिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
यह भी पढ़े : प्रेम प्रसंग के शक में देवर ने सगी भाभी और दोस्त की हत्या कर दी, बचाने आई बहन को भी किया घायल










