
- पब्लिक सेक्टर सर्वश्रेष्ठ स्टॉल श्रेणी में उत्तर प्रदेश पर्यटन को द्वितीय पुरस्कार मिला
लखनऊ। जयपुर में 04 मई से 06 मई तक आयोजित ‘द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-2025’ (जीआईटीबी) में पब्लिक सेक्टर सर्वश्रेष्ठ स्टॉल श्रेणी में उत्तर प्रदेश पर्यटन को द्वितीय पुरस्कार मिला है। इस प्रतिष्ठित ट्रेवल मार्ट में पहुंचे जयपुर में बड़ी संख्या में देश-विदेश के टूर ऑपरेटर्स, हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स और पर्यटन विशेषज्ञों ने भाग लिया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन ने इस अवसर पर राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों, आध्यात्मिक गंतव्यों, कला-शिल्प और पारंपरिक खानपान आदि को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। विभाग की ओर से राज्य के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों के साथ-साथ वहां बनने वाले शिल्प और कलाकृतियों की निर्माण विधि की जानकारी भी आगंतुकों को दी गई, जिससे वे राज्य की संस्कृति से सीधे तौर पर जुड़ सके। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन हमारे लिए पर्यटन के क्षेत्र में निवेश और सहयोग के नए अवसर लेकर आते हैं।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता ने यहां आए देशी-विदेशी टूर ऑपरेटर्स को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रही है और इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस आयोजन से उत्तर प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त