
UP TET 2025 Postponed : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस बैठक में तय किया गया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक अर्हता परीक्षा (UP TET) को स्थगित कर दिया जाएगा। यह परीक्षा पहले 29 एवं 30 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली थी।
यूपी में होने वाली परीक्षाओं को पारदर्शी और सुगठित तरीके से आयोजित कराना था। इस संदर्भ में, नई परीक्षा तिथियों का निर्धारण करने और परीक्षा कैलेंडर को अपडेट करने पर चर्चा हुई।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि टीजीटी, पीजीटी, टीईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया परीक्षा कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही, यूपी टीईटी सहित सभी परीक्षाओं की नई तिथियों का ऐलान भी जल्द किया जाएगा।
आपको बता दें कि यूपी टीईटी का आयोजन लगभग 4 साल बाद हो रहा था। इस बार के एग्जाम के लिए करीब 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब इन अभ्यर्थियों को नई तिथियों का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी, प्रशांत कुमार को कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उनकी नियुक्ति के बाद से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि पहले से तय परीक्षाओं की तिथियों पर संशोधन आवश्यक है।
प्रशांत कुमार ने अपने पहले ही बैठक में ही परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। नए परीक्षा कैलेंडर के जारी होने के बाद, अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट के लिए नजर बनाए रखें।
यह भी पढ़े : Epstein Files : दीवारों पर टंगी थी बच्चों की अश्लील तस्वीरें, जारी हुई रोंगटे खड़ी करने वाली फाइल










